दिल मेरे तू रो मत
माना कि वो तेरी न हो सकी
पर उम्मीद खत्म तो नहीं।
दिल मेरे तू रो मत
तुझे फिर प्यार होगा
फिरसे तेरा आशियाना आबाद होगा।
दिल मेरे तू रो मत
सपना तेरा फिर सजेगा
एक बार फिर तुझे हमराही मिलेगा।
दिल मेरे तू रो मत
अब ये दिखावा हमसे न होगा
तू तब भी टूटा था और आज भी टूटेगा।
Comments
Post a Comment