Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

What's my mistake?

मेरी गलती क्या है मुझे ये तो बताओ? क्यों मुझपर ज़ुल्म होते है क्यों मेरी इज़्ज़त के किस्से बनते हैं क्यों मुझे कमज़ोर समझा जाता है आखिर क्यों मुझे ही शिकार बनाया जाता है? मेरी गलती क्या है मुझे ये तो बताओ? मानती हूँ मेरे जिस्म पर दाग हैं पर मेरा साफ दिल क्यों नहीं दिखता मानती हूँ मैं ख़यालों की मलिका नहीं पर मेरा आचरण किसी को क्यों नहीं दिखता? मेरी गलती क्या है मुझे ये तो बताओ? क्यों मुझे अपना वर चुनने का हक़ नहीं क्यों मुझे आवाज़ उठाने का अधिकार नहीं क्यों मेरी सफलता को दबाया जाता है आखिर क्यों मेरे ही सपनों का गला घोंटा जाता है? मेरी गलती क्या है मुझे ये तो बताओ? क्यों मेरे कपड़ों पर टिप्पणी होती है क्यों मेरी आज़ादी पर रोक लगती है क्यों सिर्फ मुझको ही समाज की रीतियां समझायी जाती है आखिर क्यों मेरे ही चरित्र पर कीचड़ उछाला जाता है?

The Broken Heart

दिल मेरे तू रो मत माना कि वो तेरी न हो सकी पर उम्मीद खत्म तो नहीं। दिल मेरे तू रो मत तुझे फिर प्यार होगा फिरसे तेरा आशियाना आबाद होगा। दिल मेरे तू रो मत सपना तेरा फिर सजेगा एक ब...

Perspective World

ज़िन्दगी पर्वतों की मोहताज़ नहीं कि मुश्किलें तो पानी सी बहती है। ज़रूरत नहीं नवासी को आबरू बचाने की कि यहां तो आंखों से भी बलात्कार होता है। संसार में अब राम की अहमियत नहीं कि हर घर में एक रावण बस्ता है। और क्या ज़रूरत पड़ी कुरीतियों को सुधारने की कि दरिंदगी तो हर मन में रहती है।

It's Just not a Pen

कलम मेरा ईमान, कलम ही मेरी पहचान है।      क्योंकि, जब मैं था अकेला तन्हा और भटका हुआ, इसने मुझे आवाज़ दी, जब मैं था बिछड़ा सहमा और हारा हुआ, इसने ही मुझे सँभाला। कलम मेरा भगवान, कलम ही मेरी पूजा है।      क्योंकि, जब मैं घिरा अंधकार और छल कपट से, इसने मुझे उजाला दिया, जब मैं उलझा सांसारिक मोह माया में, इसने ही मुझे रास्ता दिया। कलम मेरा गुरु, कलम ही मेरी साधना है। क्योंकि, जब चला मैं दिशाहीन अनजान रास्तों पर, इसने मुझे मकसद दिया, जब बुराईयों ने मन में घेरा दिया, इसने ही मुझे लड़ने को एक हथियार दिया।

Shadow of Life

छाँव क्या है छाँव अर्धांगिनी की मांग का सिंदूर या खुद के दिये वो सात वचन? छाँव क्यों है ये छाँव हमें सच्चा रास्ता दिखाने के लिए पर क्या छाँव का मतलब ‘अंधकार’ नहीं? छाँव कैसी होती है छाँव पवन की शीत लहर सी या राहु-केतु के नज़र जैसी? छाँव कहाँ है छाँव पिता के साये में या माँ के आंचल में?

Won't be Forgotten

Won’t be forgotten, Bose’s Azad Hind Army Gandhi’s Non-Violence Bhagat’s Inquilaab & Tagore’s Jan-Gan-Man. Won’t be forgotten, The Trio of Lal-Bal-Pal Mangal’s Halla Bol & Udham’s Bullet. Won’t be forgotten, Bhim’s Untouchability Law Azad’s Moustache & Laxmibai’s Sword. Won’t be forgotten, Jalianwala Bagh Massacre Chauri Chaura Incident & India’s partition.

Our Tri-COlour

हाँ ये तिरंगा ही मेरी पहचान है मेरी आन मान और शान है मेरा गुरूर और मेरा सम्मान है मेरा लहू जिस्म और जान है। इस केसरिया रंग ने कितनों के लहू को छिपाया है इस चक्र ने सबको गीता का सार पढ़ाया है सफेदी ने दुनिया को शांति का मार्ग दिखाया है और हरे रंग ने हरियाली का महत्व समझाया है। भारतवर्ष हिंदुस्तान और अनेको नामों से इस धरती को नवाज़ा है हर रक्त के कतरे ने इस दिन का सपना दिखाया है गांधी भगत बोस हर आचरण ने आज के लिए संघर्ष किया है मंगल लक्ष्मीबाई उधम सिंह जैसे वीरों ने दुश्मन को खदेड़ा है। मर मिटूँगा इस माटी के लिए ये मेरा प्रण है तन मन धन से रक्षा करेंगे चलो लेते ये वचन है भीम के संविधान का हम सब पालन करेंगे यही हमारा मत है अनेकता में एकता लाएंगे यही हमारी प्रतिज्ञा है।

Son's Of INDIA

उठ वीर तुझे आसमाँ चढ़ना है, लड़खड़ा मत अभी हर किला फतह करना है इस माटी का कर्ज़ है तुझपर अभी हर दुश्मन को छलनी करना है। झुकना नहीं टूटना नहीं हर किलकारी की आस है तू मरना नहीं मिटना नहीं हर ‘रावण’ का ‘राम’ है तू। बढ़ वीर तुझे अपना वचन निभाना है सबका हौसला बन अभी हर मुश्किल पाँव तले कुचलना है माँ के दूध का एहसास है अगर तुझे हर ‘कंस’ को चीर दिखाना है। हारना नहीं पीछे हटना नहीं हर पिता का भरोसा है तू थकना नहीं गिरना नहीं हर सिपाही का ‘मंगल’ है तू।